क्रिकेटर हार्दिक और एक्ट्रेस नताशा हमेशा ही अपनी कपलिंग को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब दोनों की शादी की फोटोज बहुत वायरल हो रही हैं।
हार्दिक और नताशा ने उदयपुर राजस्थान में एक बार फिर सात जन्मों का वादा किया।
16 फरवरी को कपल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की, इससे पहले 14 फरवरी को दोनों ने ईसाई रीति से शादी की थी।
शादी के मौके पर कपल का आउटफिट भी बेहद रॉयल था। हार्दिक ने शेरवानी तो नताशा ने लहंगा पहना था।
फेरों के दौरान नताशा ने रेड कलर की हैवी वर्क की साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस शादी के जोड़े में बेहद सुंदर लगीं।
नताशा ईसाई धर्म को मानती हैं और हार्दिक हिंदू जिसके चलते कपल ने दोनों रिवाजों से शादी की।
हार्दिक और नताशा की जोड़ी के लाखों लोग दीवाने हैं, कपल कभी भी फैंस को कपल गोल्स देने का मौका नहीं छोड़ता।
नताशा और हार्दिक फेमस और पावरफुल कपल्स में से एक हैं।