इसका इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने या फिर चाय में किया जाता है, लेकिन क्या आप इससे जुड़े उपायों को जानते है ?
इलायची के उपाय काफी कारगर माने जाते है। आइए इलायची के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में जानते है, जो नाकामयाबी को कामयाबी में बदल सकते हैं।
अगर लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो रात को सोने से पहले एक इलायची को तकिए के नीचे रखे दें। अगले दिन इस इलायची को किसी दूसरे व्यक्ति को खिला दें।
यदि धन के योग नहीं बन रहे है, तो बस 5 इलायची को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से पर्स सदैव पैसों से भरा रहेगा।
अगर घर से किसी शुभ कार्य के लिए निकल रहे है, तो 3 इलायची को मुट्ठी में लें। अब श्री श्री बोलें और इलायची को खाकर घर से कार्य के लिए निकल जाए।
यदि किसी के विवाह में अड़चन आ रही है, तो महिलाएं गुरुवार और पुरुष शुक्रवार के दिन मंदिर में दो इलायची पांच तरह की मिठाई और दीपक जलाएं।
अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो इससे मजबूत करने के लिए स्नान के पानी में इलायची को मिलाकर नहाएं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंडली में शुक्र मजबूत होने से आर्थिक स्थिति और सैलरी में बढ़ोतरी होती है।