Upay: नाकामयाबी को कामयाबी में बदल सकते हैं इलायची के ये छोटे उपाय


By Arbaaj30, Oct 2023 07:26 PMnaidunia.com

इलायची

इसका इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने या फिर चाय में किया जाता है, लेकिन क्या आप इससे जुड़े उपायों को जानते है ?

इलायची के उपाय

इलायची के उपाय काफी कारगर माने जाते है। आइए इलायची के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में जानते है, जो नाकामयाबी को कामयाबी में बदल सकते हैं।

सफलता प्राप्त

अगर लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो रात को सोने से पहले एक इलायची को तकिए के नीचे रखे दें। अगले दिन इस इलायची को किसी दूसरे व्यक्ति को खिला दें।

बरसेगा धन

यदि धन के योग नहीं बन रहे है, तो बस 5 इलायची को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से पर्स सदैव पैसों से भरा रहेगा।

कार्य में सफलता

अगर घर से किसी शुभ कार्य के लिए निकल रहे है, तो 3 इलायची को मुट्ठी में लें। अब श्री श्री बोलें और इलायची को खाकर घर से कार्य के लिए निकल जाए।

विवाह में अड़चन

यदि किसी के विवाह में अड़चन आ रही है, तो महिलाएं गुरुवार और पुरुष शुक्रवार के दिन मंदिर में दो इलायची पांच तरह की मिठाई और दीपक जलाएं।

शुक्र होगा मजबूत

अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो इससे मजबूत करने के लिए स्नान के पानी में इलायची को मिलाकर नहाएं।

बढ़ेगी सैलरी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंडली में शुक्र मजबूत होने से आर्थिक स्थिति और सैलरी में बढ़ोतरी होती है।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पैसों के लिए खतरा है जेब में रखी ये 5 चीजें