हरी मिर्च से सेहत को कई फायदे मिलते है साथ ही ये खाना के स्वाद को भी बदलता है।
हरी मिर्च के अचूक उपायों से कई परेशानियां दूर हो सकती है। आइए जानते है कि हरी मिर्च के इन चमत्कारी उपाय के बारे में।
अगर आपके पास पैसा बिल्कुल भी नही रुकता है और धन में बरकत होती है तो अपने पर्स में हमेशा तीन हरी मिर्च रखें।
हरी मिर्च का उपाय नजर दोष में भी कारगर होता है। जिसको नजर लगा हो उसके 7 हरी मिर्च से सिर से पैर तक 7 बार घुमाकर सड़क पर फेंक दे।
अगर आपके घर में वास्तु दोष लग लगाया है तो रोजाना एक हरी मिर्च को गिलास में पानी सहित रखें और रात को फेंक दें। इस उपाय से वास्तु दोष खत्म होता है।
यदि आप लंबे वक्त से बीमारियों से जूझ रहे तो सेहत में सुधार के लिए हरी मिर्च का उपाय कारगर हो सकता है। 5 हरी मिर्च को बीमार व्यक्ति के तकिया के नीचे रखें।
अगर आपके ऑफिस में किसी तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो इसके लिए अपनी डेस्क पर 7 हरी मिर्च को रखें, लेकिन मिर्च इस तरह रखें जो किसी और को न दिखाई दें।