भारतीय किचन में बिना हरी मिर्च के खाने में स्वाद ही नही आता है। लेकिन हरी मिर्च के टोटके भी काफी फायदेमंद होते है। आइए इसके टोटकों के बारे में जानते है।
उपाय
हरी मिर्च के उपाय से आप नजर दोष से लेकर आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकते है। हरी मिर्च के उपाय बेहद कारगर होते है।
वास्तु दोष
यदि आपके घर में वास्तु दोष लग लगाया है तो रोजाना एक हरी मिर्च को गिलास में पानी सहित रखें और रात को फेंक दें। इस उपाय से वास्तु दोष खत्म होता है।
नजर दोष
नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए आप 7 हरी मिर्च ले और जिसको नजर लगा हो उसके ऊपर से 7 बार उल्टी और सीधी दिशा में घुमाएं फिर मिर्च को सड़क पर फेंक दें।
आर्थिक समस्याएं
अक्सर लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याएं होती रहती है। आर्थिक समस्या से बचने के लिए 3 हरी मिर्च को पर्स में रखें, और जब सूख जाए तो उसे फेंक दें।
सेहत में सुधार
यदि आप लंबे वक्त से बीमारियों से जूझ रहे तो सेहत में सुधार के लिए हरी मिर्च का उपाय कारगर हो सकता है। 5 हरी मिर्च को बीमार व्यक्ति के तकिया के नीचे रखें।
ऑफिस में बाधाएं
अगर आपके ऑफिस में किसी तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो इसके लिए अपनी डेस्क पर 7 हरी मिर्च को रखें, लेकिन मिर्च इस तरह रखें जो किसी और को न दिखाई दें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ
बेहद अशुभ माने जाते हैं ये सपने, मिलते हैं बुरे परिणाम