बेहद अशुभ माने जाते हैं ये सपने, मिलते हैं बुरे परिणाम


By Ekta Sharma01, May 2023 01:52 PMnaidunia.com

सपनों का मतलब

कई बार हमें रात में बहुत अच्छे सपने आते हैं तो कई बार किसी भयानक सपने को देखकर हम डर जाते हैं।

बुरे सपने आना

स्वप्न शास्त्र कहता है कि हर एक सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखना हमारे लिए अशुभ संकेत होता है।

काला सांप

यदि कोई व्यक्ति बीमार है और वह अपने सपने में किसी काले सांप को देखता है तो इसका मतलब है कि भविष्य में उसे कष्ट से गुजरना पड़ सकता है। सेहत को लेकर सावधान हो जाना चाहिए।

अतिथि आगमन

स्वप्न शास्त्र कहता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी अतिथि के आगमन को देखता है तो समझे उसे आने वाले समय में विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है।

पहाड़ से गिरना

स्वयं को सपने में किसी पहाड़ या ऊंची जगह से गिरते हुए देखते हैं तो आपके लिए यह अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको आकस्मिक धन हानि हो सकती है।

टूटा आइना

सपने में टूटा हुआ आइना देखना अशुभ माना जाता हैं। ऐसा सपना देखना इस बात का संकेत है कि आपके करियर में किसी न किसी प्रकार की बाधा आने वाली है।

मृत व्यक्ति

सपने में हम किसी मृत व्यक्ति को देखते हैं जो प्रेत के रूप में हमें पुकार रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपको भविष्य में सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

बुध की राशि में बेहद शुभ योग, इन राशियों को खूब होगा धन लाभ