हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए रखती है और कुंवारी लड़कियां विवाह किसी प्रकार से बाधा आ रही है, उसके लिए रखती है। आइए जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन किन उपायों को करने से दूर होगी बाधा-
शुक्र ग्रह विवाह से संबंधित होता है। हरियाली तीज के दिन शुक्र के मंत्रों का जाप करती हैं तो विवाह की बाधाएं दूर होती हैं।
इस दिन “ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें। इसके अलावा जल्द विवाह के लिए हरियाली तीज के दिन विष्णु जी को हल्दी का तिलक लगाएं।
हरियाली तीज के दिन निर्जला व्रत रखकर विधि विधान से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करें। इससे शिव जी और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है।
इस दिन कुंवारी लड़कियां हरे रंग के कपड़े पहनकर मंदिर में माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी अर्पित करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो सकती है।
हरियाली तीज के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण कर केले के पौधे को मंदिर में लगाना चाहिए। ऐसा करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है। शिव जी और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है।
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाने से मन की सारी इच्छाएं पूरी होती है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है, जिससे वैवाहिक जीवन सुखी रहे।
हरियाली तीज के दिन इन उपायों को करने से हर दूर बाधा होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM