लंदन के द ओवल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आस्ट्रेलिया से 209 रनों से करारी हार मिली है।
इस हार के बाद रोहित शर्मा को टीम को जीत दिलाने में असफल रहने पर सभी ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं और उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जाने की बातें होने लगी है।
हर कोई टेस्ट टीम में रोहित शर्मा से आगे देखने और उनका विकल्प तलाशने की बात कर रहा है।
अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, इस पर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
विराट कोहली अभी भी इस दौड़ में आगे बने हुए हैं। विवादास्पद तरीके से कप्तानी से हटाए जाने के बाद फिर से उन्हें कप्तानी सौंपने पर विचार हो सकता है।
टीम के कलात्मक मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहले भी टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं और जीत दिला चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे का प्रदर्शन अच्छा रहा था। आइपीएल में भी रहाणे का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वह भी विकल्प हो सकते हैं।
यदि चयनकर्ता नया चेहरा आजमाना चाहते हैं तो शुभमन गिल अच्छा विकल्प हो सकते हैं।