कई बीमारियों का रामबाण इलाज है लौंग


By Shailendra Kumar2023-03-14, 14:59 ISTnaidunia.com

औषधीय प्रयोग

लौंग का उपयोग मसाले और खाने बनाने से लेकर कई औषधीय प्रयोजनों के लिए भी किया जाता है।

कम होगी सूजन

लौंग में यूजेनॉल नामक एक यौगिक होता है जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं।

लिवर

लौंग का लीवर पर हेपेटो-प्रोटेक्टिव प्रभाव पड़ता है। साथ ही नए सेल ग्रोथ और लीवर डिटॉक्स को बढ़ावा उसे स्वस्थ रखता है।

ब्लड शुगर

खाली पेट एक चुटकी लौंग के पाउडर सेवन करें। इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है और इंसुलिन स्राव में सुधार होता है।

दांतों का दर्द

दांतों के दर्द के लिए सदियों से लौंग का उपयोग किया जाता रहा है। यह मसूड़े की सूजन और सांसों की बदबू में राहत देता है।

जोड़ों का दर्द

लौंग में मैंगनीज और फ्लेवोनॉयड्स जैसे तत्व होते हैं जो बोन डेंसिटी को बनाए रखने में मदद करते हैं। लौंग का तेल जोड़ों के दर्द में राहत देता है।

पाचन को बढ़ावा

लौंग का सेवन पेट में पाचन रस के स्राव को बेहतर बनाने और सूजन की समस्या को कम करने में मदद करता है।

प्राकृतिक दर्द निवारक

लौंग में एनाल्जेसिक गुण होते हैं। नियमित रूप से खाली पेट लौंग का सेवन करने से माइग्रेन और सिर दर्द कम कर सकता है।

Naatu-Naatu: सीखें आस्कर दिलाने वाला डांस नाटु-नाटु