सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह 1 हरा पत्ता


By Ritesh Mishra17, Feb 2025 02:09 PMnaidunia.com

सेहत के लिए हरसिंगार का पत्ता काफी फायदेमंद है। इससे कई बीमारियों को ठीक करने में मदद मिलती है।

हरसिंगार की पत्तियों के फायदे

हरसिंगार के पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। चलिए जानते हैं हरसिंगार के पत्तों के जबरदस्त फायदों के बारे में।

गठिया और जोड़ों के दर्द में आराम

हरसिंगार के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गठिया और जोड़ों के दर्द से राहत दिलाते हैं। इसके लिए इसकी 5-6 पत्तों को पानी में उबालें और रोज सुबह इसे पीएं।

डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक

यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। इसके लिए इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर रोजाना पीएं, इससे शुगर लेवल कम होता है।

सर्दी-जुकाम में फायदेमंद

हरसिंगार का पत्ता इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है। इससे शरीर को रोगों से बचने में मदद मिलती है। हरसिंगार के पत्तों का काढ़ा पीने से सर्दी-जुकाम और बुखार ठीक होता है।

सांस की बीमारियों में रामबाण

हरसिंगार के पत्ते अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और साइनस जैसी बीमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए हरसिंगार के पत्तों को उबालकर उसका भाप लें या काढ़ा पीएं।

स्किन के लिए फायदेमंद

इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे, फोड़े-फुंसी और स्किन एलर्जी को ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए इसके पत्तों का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं।

हरसिंगार की पत्तियों को इस्तेमाल कर आप भी इन फायदे को उठा सकते हैं। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

किस विटामिन की कमी से पैर की नस चढ़ जाती है?