नाखून रगड़ने से मिलते हैं ये बेहतरीन फायदे


By Prakhar Pandey22, Jul 2023 01:30 PMnaidunia.com

परेशानियां होगी दूर

हमारे घर के सदस्य या बड़ें लोग हमें नाख़ून रगड़ने के लिए कहते हैं, इससे कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

क्या हैं फायदे

लोग आपको यह सलाह देते हैं कि आखिर नाख़ून को रगड़ने से किस तरह के फायदे हमें मिलते हैं। आइए जानते हैं।

सफ़ेद बाल

इस तरीके की चीजें करके आप पतले बाल या सफ़ेद बालों से जूझ रही परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

बालों का झड़ना

आपको प्रतिदिन नाख़ून को रगड़ने चाहिए। ऐसा करने से बालों के झड़ने की परेशानी कम हो जाती है।

सर पर बाल

अगर आपके सर पर बाल नहीं उग रहे हैं और काफी हद तक झड़ चुके हैं, तो ये तरीका काम आ सकता है।

ब्लड शर्कुलेशन

नाख़ून रगड़ना शरीर में बेहतर ब्लड शर्कुलेशन का काम करती है। जिससे चेहरे पर निखार आता है।

स्किन परेशानी

प्रतिदिन नाख़ून अगर रगड़ें, तो स्किन से जुड़ी कई सारी बिमारियों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

5 से 10 मिनट

अगर हर एक दिन ये तरीके को प्रैक्टिस में लाएं, तो ऐसा करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

गंजापन

ये एक ऐसा अभ्यास है जिसे रोज करने से गंजापन दूर हो सकता है और सिर पर दोबारा बाल उगा सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रिलेशनशिप में Anxiety से कैसे निकलें बाहर? जानें