बहुत गुणकारी है अदरक का तेल, जानिए इसके फायदे
By Shailendra Kumar
2023-05-01, 15:13 IST
naidunia.com
फायदेमंद अदरक
अधिकांश घरों में रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक है अदरक। ये एक आयुर्वेदिक औषधि भी है।
मौसमी बीमारियों से राहत
सामान्य तौर पर अदरक का सेवन डाइजेशन ठीक करने और मौसमी बीमारियों से आराम पाने के लिए किया जाता है।
कई औषधीय गुण
अदरक के तेल में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका कई पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों में इस्तेमाल किया जाता है।
स्ट्रेस से दिलाए राहत
इसका तेल सिरदर्द और तनाव से राहत दिलाता है। यह मेंटल स्ट्रेस को कम कर डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियों का रिस्क भी कम करता है।
बढ़ाता है डाइजेशन
अदरक या इसके तेल का सेवन करने से डाइजेशन संबंधी समस्याएं कम होती हैं। यह पेट फूलना, मतली आदि में फौरन राहत देता है।
इम्युनिटी बढ़ाए तेल
अदरक में एंटीमाइक्रोबियल तत्व और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इस कारण यह शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
हेयर ग्रोथ
अदरक का तेल हेयर फॉल और डैन्ड्रफ से भी राहत दिलाता है। इसके लिए इसे नारियल के तेल मिलाकर सिर की मसाज करें।
खाली पेट इस तरह खाएं लहसुन, फौरन मजबूत होगी इम्युनिटी
Read More