अधिकतर लोग सोने-चांदी आदि से बने आभूषण धारण करते हैं। भले ही इसे शौक के तौर पर पहनते हैं, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये बहुत फायदेमंद होते हैं।
ऐसे में चांदी पहनने से सेहत को मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे। ज्योतिष शास्त्र में भी चांदी से बने आभूषणों को धारण करने का विशेष महत्व है।
चांदी से बनी ज्वैलरी धारण करने से शरीर में होने वाले दर्द से राहत मिलती है। इससे शरीर में होने वाली अकड़न और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।
चांदी से बने आभूषणों को धारण करने से मन को सुकून मिलता है और नींद अच्छी आती है। स्लीप क्वालिटी को बेहतर करने के लिए चांदी के आभूषणों को धारण करने की सलाह दी जाती है।
चांदी के आभूषण धारण करने से स्ट्रेस से राहत मिलती है। इसके साथ ही शरीर में एनर्जी बनी रहती और गुस्से पर नियंत्रण होता है।
चांदी से बने आभूषण धारण करने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है। इससे गर्मियों के दिनों में शरीर में ठंडक बनी रहती है।
चांदी के बर्तनों का इस्तेमाल करने से मानसिक रूप से सुकून मिलता है। इसके साथ ही शरीर की जलन और एसिडिटी दूर होती है।
चांदी से बने आभूषणों को धारण करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और संक्रामक बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।
चांदी पहनने से शरीर को ये लाभ मिलते हैं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com