Health News: किडनी में सूजन होने पर नजर आते हैं ये लक्षण


By Kushagra Valuskar2023-01-11, 20:30 ISTnaidunia.com

दर्द होना

पीठ या कमर के निचले हिस्से में अचानक से उठे वाला दर्द किडनी में सूजन का एक लक्षण है। ऐसा पेशाब के दौरान महसूस हो सकता है।

सांस लेने में परेशानी

किडनी में सूजन होने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। कई लोगों को सीने में दर्द भी होता है।

पेशाब ज्यादा आना

किडनी में सूजन होने पर पेशाब ज्यादा आने की प्रॉब्लम होने लगती है। साथ ही दर्द भी महसूस हो सकता है।

ऐंठन

किडनी में सूजन होने पर उल्टी और मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होती है।

बुखार

किडनी में सूजन होने पर बुखार और कमजोरी महसूस हो सकती है। पैरों में सूजन आ सकती है। पेट दर्द बढ़ सकता है।

करियर को मिलेगी रफ्तार, शनि दोष होगा दूर, अपनाएं काली मिर्च के ये उपाय