प्लास्टिक की बोतल में पीते हैं पानी? पहले जान लें नुकसान


By Sahil26, Jun 2024 05:59 PMnaidunia.com

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना

गर्मियों के दिनों में ज्यादातर लोग पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, लंबे समय तक एक ही बोतल का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

शरीर के लिए पानी पीना जरूरी और फायदेमंद दोनों होता है। खैर, अशुद्ध और गलत तरीके से पानी पीने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

हाई शुगर की परेशानी

प्लास्टिक की बोतल में मिलने वाले पानी को निर्माता कई फायदे बताकर बेचते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि बोतल का पानी विटामिन युक्त भी होता है, लेकिन इससे हाई शुगर की परेशानी हो सकती है।

लिवर से जुड़ी परेशानी

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कई तरह के केमिकल शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इतना ही नहीं, इसकी वजह से लिवर से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इम्यून सिस्टम होता है कमजोर

प्लास्टिक की बोतल का पानी पीने से इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो सकता है। दरअसल, प्लास्टिक की बोतल से निकलने वाले हानिकारक रसायन सीधा रोग प्रतिरोधक क्षमता पर अटैक करते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो धूप में पानी की बोतल रखने से प्लास्टिक पानी के साथ रिएक्ट करता है। इस रिएक्शन की वजह से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

कैंसर की संभावना

एक ही प्लास्टिक की बोतल में लंबे समय तक पानी पीने से कई तरह के रसायन शरीर में चले जाते हैं। इसकी वजह से शरीर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में भी आ सकता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई सूचना केवल आपकी जानकारी के लिए हैं। विषय से जुड़ी अधिक और सटीक जानकारी के लिए हमेशा एक्सपर्ट्स से संपर्क करें।

यहां हमने जाना कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने का सेहत पर क्या असर पड़ता है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बिस्तर पर बैठकर करें 1 योगासन, फटाफट पचेगा खाना