Health Tips: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या? अपनाएं ये रामबाण नुस्खे


By Shailendra Kumar2022-12-12, 22:12 ISTnaidunia.com

फायदेमंद हैं नीम के पत्ते

नीम के पत्तों को उबालकर इसके पानी के सिर धोएं। एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल नीम सिर से डैंड्रफ का सफाया कर देती है।

गुणकारी है लहसुन

लहसुन को कूटकर पानी में मिला लें और इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं। इसके एंटीफंगल गुण डैंड्रफ दूर करने में कारगर हैं।

मेथी के उपाय

मेथी के दानों को रात भर भिगोएं और सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इसे स्कैल्प पर लगाकर घंटा भर रखें और फिर धो लें।

नारियल तेल में मिलाएं फिटकरी

एक कटोरी में नारियल तेल लेकर उसे गरम कर लें। इसमें फिटकरी को पीसकर मिला लें, फिर हल्का गर्म कर बालों में लगाएं।

और भी हैं फायदे

इन उपायों से जूं और रूसी की समस्या से राहत मिलती है। साथ ही हेल्दी स्कैल्प होने से बाल भी चमकदार और मजबूत होते हैं।

Shama Sikander: बाॅलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं शमा सिकंदर, देखिए फोटोज