Health Tips: इन बीमारियों के मरीज कभी ना खाएं चुकंदर


By Prashant Pandey2023-01-30, 15:37 ISTnaidunia.com

सेहत को हो सकता है नुकसान

चुकंदर जितना सेहत के लिए लाभदायक है उतना ही बीमार व्यक्ति के लिए नुकसानदायक भी है। जानिए किन मरीजों को इसे नहीं खाना चाहिए।

लो ब्लड प्रेशर मरीज

चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट पाचन के बाद नाइट्रिक आक्साइड में बदल जाता है जो खून पतला करता है और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक है।

किडनी स्टोन मरीज

चुकंदर में आक्सालेट भरपूर मात्रा में होता है जो किडनी स्टोन की समस्या को और भी बढ़ा सकता है।

मधुमेह के मरीज

चुकंदर खाने से मधुमेह के मरीजों में नर्व की समस्या का खतरा रहता है, इसके जूस से शरीर में फाइबर भी कम हो जाता है।

हो सकती है एलर्जी

आपको एलर्जी की समस्या रहती है तो चुकंदर के सेवन से खुजली, त्वचा पर चकत्ते और बुखार भी आ सकता है।

लिवर को नुकसान

चुकंदर में कापर, आयरन सहित अन्य मिनरल पाए जाते हैं, इसके ज्यादा सेवन से लिवर को नुकसान पहुंच सकता है।

Sodium Level: शरीर में सोडियम बराबर रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन