Health Tips कभी खाई है करेला की सब्‍जी, जानिये इसके फायदे


By Hemant Upadhyay27, Dec 2022 04:10 PMnaidunia.com

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद

आमतौर पर करेले की सब्‍जी से लोग परहेज करते हैं। कारण है इसका कड़वा होना, लेकिन क्‍या आप जानते हैं करेला की सब्‍जी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभदायक होती है।

मधुमेह को करता है दूर

जानकारों का कहना है कि करेले के नियमित सेवन से मधुमेह को दूर किया जा सकता है।

कान का दर्द होता है दूर

करेला के पत्‍तों के रस को गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है।

अनेक बीमारियों का उपचार

करेले के उपयोग से पाचनतंत्र की खराबी के साथ पेट दर्द, बुखार और आंखों के रोगों में फायदा होता है।

कमजोरी दूर होती है

विशेषज्ञों के अनुसार करेले के सेवन से जहां कमजोरी दूर होती है वहीं जलन,कफ और सांसों से संबंधित बीमारियों में भी फायदा मिलता है।

रूसी का उपचार

जानकारों का कहना है कि करेले के पत्‍ते रस को सिर में लगाने से रूसी की समस्‍या से निजात मिलती है।

मासिक धर्म विकार में लाभदायक

मासिक धर्म विकार में अन्‍य औषधियों के साथ करेले का सेवन लाभदायक होता है।

करेले के पत्‍ते भी उपयोगी

शरीर पर फोड़े-फुंसी होने पर करेले के पत्‍ते के रस को लगाने से आराम मिलता है। करेले के पत्‍ते का रस निमोनिया में भी लाभदायक होता है।

Mental Health : मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है, बढ़ेगी कार्यक्षमता