आमतौर पर करेले की सब्जी से लोग परहेज करते हैं। कारण है इसका कड़वा होना, लेकिन क्या आप जानते हैं करेला की सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है।
जानकारों का कहना है कि करेले के नियमित सेवन से मधुमेह को दूर किया जा सकता है।
करेला के पत्तों के रस को गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है।
करेले के उपयोग से पाचनतंत्र की खराबी के साथ पेट दर्द, बुखार और आंखों के रोगों में फायदा होता है।
विशेषज्ञों के अनुसार करेले के सेवन से जहां कमजोरी दूर होती है वहीं जलन,कफ और सांसों से संबंधित बीमारियों में भी फायदा मिलता है।
जानकारों का कहना है कि करेले के पत्ते रस को सिर में लगाने से रूसी की समस्या से निजात मिलती है।
मासिक धर्म विकार में अन्य औषधियों के साथ करेले का सेवन लाभदायक होता है।
शरीर पर फोड़े-फुंसी होने पर करेले के पत्ते के रस को लगाने से आराम मिलता है। करेले के पत्ते का रस निमोनिया में भी लाभदायक होता है।