Health Tips: खाने के तेल को बार-बार उबालना बिगाड़ देता है सेहत
By Prashant Pandey
2023-02-20, 13:00 IST
naidunia.com
तेल को उबालते हैं बार-बार
होटलों और सड़क किनारे लगने वाले खाने के लिए ठेलों पर एक ही तेल को बार-बार उबालकर उसमें खाद्य सामग्री तली जाती है।
ऐसा तेल है खतरनाक
बार-बार उबला हुआ तेल सेहत के लिए बहुत खतरनाक बताया गया है, इसमें ट्रांस फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है।
रोग का खतरा
बार-बार उबले हुए तेल में तली खाद्य सामग्री खाने पर शरीर में कोलेस्ट्राल और हृदयरोग का खतरा बढ़ जाता है।
तीन बार से ज्यादा न करें उपयोग
घर में भी तेल को तीन बार से ज्यादा उपयोग न करें, कड़ाही में बचे तेल के उपयोग से टाक्सिन निकलते हैं जो शरीर पर गलत प्रभाव डालते हैं।
बढ़ जाता है कोलेस्ट्राल
बार-बार उबला हुआ तेल उपयोग करने से शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे हार्ट स्ट्रोक और लिवर फेल होने के साथ कैंसर का खतरा रहता है।
कृति सेनन का ड्रेसिंग सेंस हैं बेहद क्लासी
Read More