Health Tips : क्‍या आप जानते हैं मूली के उपयोग के फायदे


By Hemant Upadhyay2022-12-16, 17:28 ISTnaidunia.com

मूत्र विकारों का उपचार करती है मूली

जानकारों के अनुसार मूली मूत्र विकारों को दूर करने में मददगार है। इसकी मदद से जहां गुर्दे की सफाई होती है वहीं, संक्रमण को भी ठीक किया जा सकता है।

विटामिन सी होता है मूली में

विशेषज्ञों के अनुसार मूली में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। इसकी मदद से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुद्ढ़ बनाया जा सकता है।

मूली से होता है पीलिया का उपचार

पीलिया के उपचार के लिए मूली को बेहद प्रभावी माना जाता है। इसमें मूली के पत्‍ते भी काफी उपयोगी होते हैं। इसमें खून को शुद्ध करने की क्षमता होती है।

मधुमेह में भी मूली उपयोगी

मूली की मदद से शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित किया जा सकता है। इसका नियमित सेवन हृदय रोग से भी बचाव करता है।

कैंसर से बचाती है मूली

मूली का नियमित सेवन कैंसर से बचाता है। इसके साथ ही यह अन्‍य बीमारियों से भी बचाव करती है।

वजन कम करने में सहायक है मूली

वजन कम करने में मूली का सेवन सहायक है। इसमें फाइबर और पानी की मौजूदगी रहती है। इसके साथ ही मूली के उपयोग से गठिया से भी बचाव किया जा सकता है।

मूली से श्‍वसन विकारों का उपचार

चिकित्‍सकों का कहना है कि मूली का सेवन नाक, गले और फेफड़ों की जलन को रोकने में मददगार है।

Heart Attack: सर्दी के मौसम में बढ़ते हैं हार्ट अटैक के मामले, जानें क्यों