Health Tips : फिर डरा रहा कोरोना, वायरस के संक्रमण से ऐसे बचें


By Dheeraj Bajpai2023-04-07, 14:06 ISTnaidunia.com

आया नया वायरस

कोरोना के टीके लग जाने से खतरा कम हुआ है परंतु महामारी नए-नए वैरिएंट में सामने आने लगी है।

बचाव का सबसे प्रभावी तरीका

प्रत्येक वैरिएंट में कुछ नए लक्षण सामने आते हैं। मास्क पहनना कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।

ऐसे फैलता है कोरोना

कोरोना का वायरस खांसने, छींकने, संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से ज्‍यादा फैलता है।

सेहत से न करें खिलवाड़

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं, मास्क न पहनकर लोग सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

यह हैं प्रचलित लक्षण

बुखार, खांसी, नाक बंद होना, गले में संक्रमण, सांस लेने में कठिनाई इसके प्रचलित लक्षण हैं।

मांसपेशियों में दर्द भी लक्षण

मांसपेशियों में दर्द समेत कुछ अन्य लक्षण भी सामने आए। कोरोना से भयभीत होने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

मास्क पहनें, दूरी बनाएं

मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें तथा साबुन पानी से बार-बार हाथ धोएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

अच्छी तरह हाथ धोएं

गंभीर बीमारियों का उपचार करा रहे मरीज सतर्क रहें। अच्छी तरह हाथ धोने के बाद ही अपना चेहरा छुएं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

ऐसे नहीं घटता वजन, इन मिथकों पर न करें भरोसा