कोरोना के टीके लग जाने से खतरा कम हुआ है परंतु महामारी नए-नए वैरिएंट में सामने आने लगी है।
प्रत्येक वैरिएंट में कुछ नए लक्षण सामने आते हैं। मास्क पहनना कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
कोरोना का वायरस खांसने, छींकने, संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से ज्यादा फैलता है।
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं, मास्क न पहनकर लोग सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।
बुखार, खांसी, नाक बंद होना, गले में संक्रमण, सांस लेने में कठिनाई इसके प्रचलित लक्षण हैं।
मांसपेशियों में दर्द समेत कुछ अन्य लक्षण भी सामने आए। कोरोना से भयभीत होने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें तथा साबुन पानी से बार-बार हाथ धोएं, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
गंभीर बीमारियों का उपचार करा रहे मरीज सतर्क रहें। अच्छी तरह हाथ धोने के बाद ही अपना चेहरा छुएं।
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।