Health Tips : रोजा में यह करें नहीं होगा शुगर लेवल कम
By Dheeraj Bajpai
2023-03-28, 11:37 IST
naidunia.com
खानपान में अनियमितता पड़ेगी भारी
अनियमितता के कारण शुगर का बढ़ना (हाईपरग्लाइसीमिया) व घटना (हाईपोग्लाइसीमिया) दोनों घातक हैं।
डायबिटीज व ह्दय रोगी रखें सावधानी
डायबिटीज के चाहे टाइप-1 रोगी हों या टाइप-2, इबादत के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए।
रमजान में दिनचर्या रखें दुरुस्त
रमजान में पूरी दिनचर्या प्रभावित रहती है। खान-पान और सोने जागने का शेड्यूल बदल जाता है।
लंंबे समय तक उपवास
लंंबे समय तक उपवास से कंपन, थकावट, थरथराहट, अधिक पसीना, चक्कर, बेहोशी, धड़कन तेज, शुगर कम हो सकता है।
अधिक चर्बी व कार्बोहाईड्रेट युक्त भोजन
अधिक चर्बी व कार्बोहाईड्रेट युक्त भोजन, मिठाई से शुगर टाइप-2 डायबिटीज का खतरा पांच गुना तथा टाइप-1 खतरा तीन गुना होता है।
कीटोन की जांच कराएं
पेशाब अधिक लगने, पेट दर्द, थकावट अधिक लगने पर सतर्क होकर तुरंत कीटोन की जांच कराएं।
इफ्तार पर लो केलौरी डाइट
इफ्तार पर लो केलौरी डाइट के साथ खानपान पर ध्यान दें एवं रमजान के पूर्व एचबीएएनसी की जांच कराएं।
हार्ट फेल्योर व एंजाईना के मरीज रहें सतर्क
एचबीएएनसी 10 प्रतिशत से अधिक है तो उपवास मत रखें इसके अलावा हार्ट फेल्योर व एंजाईना के मरीज रोजे से दूर रहें।
रोज नई नई हेल्थ टिप्स पढ़ें
हर रोज नई नई हेल्थ टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।
ग्रहों का गोचर अप्रैल महीने में 5 राशियों को बनाएगा धनवान
Read More