Health Tips: हींग डालकर पिएं दूध, दूर होगी ये बीमारियां


By Sandeep Chourey2022-12-07, 14:52 ISTnaidunia.com

हींग दूध पीने के फायदे

हींग को दूध में डालकर पीने से कई फायदे मिलते हैं। दूध और हींग दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर हैं।

पाचन में फायदेमंद

हींग वाला दूध पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है। हींग के सेवन से कब्ज, एसिडिटी, गैस और अपच जैसी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

बंद हो जाती है हिचकी

यदि आप बार-बार आने वाली हिचकी से परेशान हैं तो हींग वाला दूध पीना फायदेमंद साबित हो सकता है।

पाइल्स में फायदेमंद

हींग वाला दूध पाइल्स में फायदेमंद है। इस दूध को पीने से पाइल्स की तकलीफ में आराम मिल सकता है।

स्वस्थ रहता है लिवर

हींग वाला दूध पीने से लिवर से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। यह पूरी बॉडी को एक्टिव बनाने का काम करता है।

कान दर्द में फायदेमंद

दूध और हींग को मिलाकर कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है। इस ड्रॉप को कान में डाले रखें और सुबह साफ कर दें।

Health Tips: रंगों का भी पड़ता है हमारी सेहत पर असर