मुंह में लगातार बदबू आए हो सकता है मुंह का कैंसर का खतरा


By Sandeep Chourey2023-04-12, 15:21 ISTnaidunia.com

ओरल कैंसर का खतरा

हर साल अलग-अलग तरह के कैंसर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इसमें से मुंह का कैंसर भी एक प्रमुख समस्या है, जिसका खतरा बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है।

भारत में मुंह का कैंसर

भारत में भी हर साल करीब 80 हजार मामले मुंह के कैंसर के सामने आते हैं और देश में मुंह के कैंसर के कारण 55 से 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है।

ओरल कैंसर का कारण

ओरल कैंसर पुरुषों में सबसे आम कैंसर है। मुंह के अंदर के सेल्स अनियंत्रित रूप से विकसित होने लगते हैं, जो जीभ, गाल, होंठ, मुंह के निचले हिस्से को प्रभावित करते हैं।

ओरल कैंसर के प्रमुख लक्षण

मुंह का कैंसर होने पर गले में गांठ, दांतों में कमजोरी, होठों में सूजन, निगलने में कठिनाई आना, मुंह से लगातार बदबू आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

तंबाकू का सेवन खतरनाक

तंबाकू चबाने वाले लोगों में ओरल कैंसर के मामले ज्यादा देखे जाते हैं। मुंह की कोशिकाओं के डीएनए में बदलाव के कारण वे कैंसर कोशिकाओं में तब्दील हो जाती है।

ओरल कैंसर से बचाव

मुंह के कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी जैसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है। तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Tulsi Benefits: तुलसी एक, औषधीय गुण हैं अनेक