Health Tips: मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद है आटा
By 2023-02-28, 16:42 ISTnaidunia.com
चना करता है रक्त शर्करा को नियंत्रित
मधुमेह के रोगी शुगर नियंत्रित करना चाहते हैं तो फाइबर से भरपूर चने के आटे की रोटी खाएं। चने की रोटी रक्त शर्करा को नियंत्रित करती है।
गेहूं के आटा संग चोकर देगा लाभ
भरपूर प्रोटीन,फाइबर और जरूरी पोषक तत्व वाले अनाज को भोजन में शामिल करें जिससे स्वस्थ रहें। मधुमेह के ज्यादातर रोगी गेहूं का आटा खाते हैं, जिसमें चोकर को छान लेते हैं।
मैदा है जहर के समान
चोकर निकालने के बाद मैदा बचता है जो ज़हर की तरह असर करता है। यह रक्त शर्करा को बढ़ाता है। मधुमेह के रोगियों के लिए मोटा अनाज ही लाभप्रद है।
ज्वार की रोटी
ज्वार के आटे की रोटी में डायट्री फाइबर के साथ मैग्नीशियम, प्रोटीन मौजूद होता है जो रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है।
रागी की रोटी
फाइबर से भरपूर रागी की रोटी खाने से पेट भरा रहता है और आपका वजन भी नियंत्रित रहता है। मधुमेह के रोगियों के लिए इसका सेवन बेहद उपयोगी है।
कितनी रोटियां आवश्यक
वयस्क दो छोटी रोटी एक बार ले सकते हैं। जिन लोगों का रक्त शर्करा बढ़ा रहता है वो पूरे दिन में छह से सात रोटी का सेवन कर सकते हैं।
Diabetes: प्याज से भी कंट्रोल हो सकता है Blood Sugar, जानिए इसके फायदे