सोने से पहले चखें इन फ्लेवर्ड मिल्क का स्वाद


By Dheeraj Bajpai01, Jun 2023 08:47 AMnaidunia.com

एक ही तरह के दूध से ऊब नहीं होगी

सेहत में अपनी लाइफ को सेट करना है तो हर दिन दूध का सेवन जरूरी है। एक ही चीज को रोज पीने से अब मन ऊबेगा नहीं।

मखाना मिल्क विटामिन-डी और आयरन का स्रोत

विटामिन-डी और आयरन का स्रोत होने के कारण रोज पीएं। दूध में मखाना मिक्सी में फेंटकर या साबूत भी ले सकते हैं।

हड्डियों को देता है मजबूती

दूध और विटमिन-डी हड्डियों को मजबूती देता है। आयरन शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ाता है, जिससे हमारा शरीर मजबूत बनता है।

केसर दूध का स्‍वाद अनूठा

रोजाना केसर दूध के सेवन के कई फायदे हैं। केसर में पाया जाने वाला क्रोसेटिन शरीर की सूजन को कम करने में मदद करता है।

हरी इलाययची युक्त दूध के फायदे

सोने से पहले इलायची वाला दूध पीने से सुबह पेट अच्छी तरह साफ होता है। इससे बदहजमी, पेट फूलने जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।

शहद और दूध से आती है स्फूर्ति

सोने से पहले दूध के साथ शहद पीने से नींद अच्छी आती है। शरीर में स्फूर्ति के कारण दिमाग तेज होता है। आंखों की रोशनी बढ़ती है।

ड्राईफ्रूट्स मिल्क में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा

ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक में कैल्शियम की प्रचुर मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और हड्डियों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है।

प्रतिरक्षा शक्ति को मजबूत रखता है हल्दी वाला दूध

दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इम्युनिटी पावर बढ़ता है। हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण संक्रमण से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

सर्दी और फ्लू से बचाए गुणकारी दूध

कई डाक्टर सामान्य सर्दी और फ्लू से बचे रहने के लिए रोजाना एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने की सलाह देते हैं।

सादा दूध और गुड़

गर्म दूध के साथ गुड़ का सेवन करें। दोनों के गुण मिलकर हमारी सेहत को मजबूत बनाए रखने का काम करते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के दुश्मन हैं ये फ्रूट्स