Health Tips: सीने में बाईं तरह हो रहा है दर्द? हो सकती है कई वजहें


By 2023-03-01, 15:06 ISTnaidunia.com

सीने में बाईं ओर दर्द

सीने में बाईं तरफ दर्द हो, तो इसे हार्ट अटैक का लक्षण माना जाता है। लेकिन इसकी कई वजहें हो सकती हैं।

एनजाइना

एनजाइना में हृदय की मांसपेशियों को रक्त से पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती। इस वजह से सीने में दर्द उठता है।

एसोफेजियल रिफ्लक्स

यह गैस्ट्रिटिस लक्षणों से जुड़ा होता है। मसालेदार खाने की वजह से सीने में जलन और बाईं तरफ दर्द हो सकता है।

मायोकार्डिटिस

इसमें हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है और सांस लेने में कठिनाई या सीने में दर्द महसूस हो सकता है।

एसिड रिफ्लक्स

खाना खाने के तुरंत बाद लेटने से यह समस्या बढ़ती है। इसमें डाइजेस्टिव एसिड, एसोफैगस में पहुंच जाता है।

पैनिक अटैक

पैनिक अटैक अचानक आते हैं। इसकी वजह से सीने में बाईं तरफ दर्द, चक्कर आना, कंपकंपी आदि हो सकते हैं।

होली के ठीक 3 दिन बाद इस राशि के लोग मनाएंगे जश्न