40 के बाद भी आसानी से कम होगा वजन, फॉलो करें ये हेल्थ टिप्स


By Arbaaj27, Mar 2025 10:00 AMnaidunia.com

उम्र के साथ-साथ शरीर में कई परिवर्तन होते हैं। उन्हीं में से एक शरीर का वजन बढ़ना है। लेकिन 40 की उम्र के बाद वजन कम करना थोड़ा मुश्किल होता है।

इन टिप्स से वजन करें कम

अगर आप 40 के बाद शरीर का वजन कम करना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। आइए जानते हैं कि कैसे 40 के बाद भी वजन को कम कर सकते हैं।

खाने के बाद टहलें

40 के बाद भी चाहते हैं कि शरीर का वजन बढ़े न और कम हो, तो भोजन करने के तुरंत बाद कम से कम 5 मिनट तक टहलें।

एक्सरसाइज करें

वजन कम करने में एक्सरसाइज मददगार होता है। रोजाना आप जिम या योगासन करके शरीर के वजन का कम कम और शरीर को फिट रख सकते हैं।

संतुलित आहार लें

शरीर का वजन बढ़ाना और घटाना दोनों ही खानपान पर निर्भर करता है। वजन कम करने के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए।

तनाव से दूर रहें

वजन बढ़ाने में तनाव काफी अहम रोल निभाता है। ज्यादा तनाव लेने के कारण कई लोगों का वजन बढ़ने लगता है। इसलिए, तनाव कम करें, ताकि वजन कम हो।

प्रोटीन फूड्स खाएं

खाने में मौजूद प्रोटीन भूख में कमी लाता है, जो वेट लॉस में सहायक होता है। बींस, दालें और डेयरी प्रॉडक्ट को अपनी डाइट में शामिल करें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सोने से पहले पिएं इस लकड़ी का पानी, 5 समस्याएं होंगी हल