चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए अपनाएं ये आदतें


By Sahil05, Feb 2024 02:03 PMnaidunia.com

ग्लोइंग फेस

चेहरे को चमकदार बनाने की इच्छा हर किसी की होती है। खैर, अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ही चेहरे पर नेचुरल निखार नहीं आता है।

हेल्दी खाना खाएं

त्वचा को नेचुरली चमकदार बनाने के लिए हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है। शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी होने का सीधा असर चेहरे पर देखने को मिलता है।

योग और मेडिटेशन करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर एक अलग सा निखार देखने को मिले तो योग और मेडिटेशन करें। नियमित ऐसा करने से चेहरा चमकदार बन जाता है।

भरपूर नींद लें

शरीर में नींद की कमी होने पर आंखों के नीचे सर्कल नजर आते हैं। इससे बचने का एक मात्र विकल्प है कि कम से कम 8 घंटे तक सोया जाएं।

तनाव से खुद को दूर रखें

बिजी लाइफ शेड्यूल की वजह से ज्यादातर लोग तनाव में रहते हैं। तनाव की वजह से चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है। इस वजह से जरूरी है कि जितना संभव हो तनाव से बचे रहें।

फल, दूध जैसी चीजें खाएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि चेहरे का ग्लो लाने के लिए फल, दूध जैसी चीजों का ज्यादा सेवन करें। इसके साथ ही, जंक फूड ज्यादा न खाएं।

चेहरे को रोज साफ करें

ग्लोइंग फेस के लिए सबसे जरूरी है कि चेहरे की नियमित सफाई करें। ऐसा न करने पर चेहरे के ऊपर गंदगी की एक लेयर बन सकती है।

बेसन से फेस स्क्रब बनाएं

अगर आपको फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना है तो बेसन से स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब को कभी-कभी चेहरे पर लगाने से आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आलू का रस बालों पर लगाना है बेहद फायदेमंद