100 साल तक जीने के लिए आज से ही अपनाएं ये आदतें


By Sahil08, Jan 2024 03:00 PMnaidunia.com

कम उम्र में बूढ़ा दिखना

खराब लाइफस्टाइल और कुछ गलत आदतों की वजह से ज्यादातर लोग कम उम्र में बूढ़े दिखने लगते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों की उम्र भी कम हो जाती है।

युवावस्था में बीमारियां होना

आजकल ज्यादातर लोगों को युवावस्था में ही बीमारियां परेशान करने लगती हैं। इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

दिनचर्या में करें बदलाव

दिनचर्या में कुछ जरूरी बदलाव करके भी आप लंबे समय यानी 100 साल तक भी जिंदा रह सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि आपको कौन सी आदतों को डेली रूटीन में शामिल करना चाहिए।

व्यायाम जरूर करें

स्वस्थ रहने के लिए रोजाना व्यायाम जरूर करें। रिसर्च में पता चला है कि 20 मिनट तक एक्सरसाइज करने का सकारात्मक असर हेल्थ पर पड़ता है।

फल और सब्जियां खाएं

सेहतमंद रहने के लिए आप फल और सब्जियां भी खा सकते हैं। हेल्दी फूड्स खाने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है।

भरपूर नींद लें

ज्यादातर अध्ययनों में पता चला है कि रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद लेना सेहत के लिए फायदेमंद है। इतना ही नहीं, नींद की कमी से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

पॉजिटिव सोच रखें

जीवन के प्रति पॉजिटिव सोच रखनी बेहद जरूरी है। इसका अच्छा प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है और आप दिमाग से जुड़ी बीमारियों से भी बच पाएंगे।

स्मोकिंग न करें

स्मोकिंग, अल्कोहल का सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक होता है। दीर्घायु के लिए इन आदतों को समय रहते ही बदल लेना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अजवाइन और सौंफ का पिएं पानी, मिलेंगे ये फायदे