हार्ट फेलियर एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें दिल शरीर की जरूरत जितना ब्लड पंप नहीं कर पाता।
थोड़ा चलने या सीढ़ियां चढ़ने पर सांस फूलना। लेटते समय सांस लेने में दिक्कत होना, जिससे रात में बार-बार नींद टूट सकती है।
दिल की कमजोरी के कारण शरीर को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलता, जिससे थकान महसूस होती है।
दिल के ठीक से काम न करने पर शरीर में फ्लूड जमा होने लगता है, जिससे पैरों और पेट में सूजन आ जाती है।
दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे दिल की धड़कन तेज या अनियमित हो सकती है।
पाचन तंत्र में ब्लड फ्लो कम होने के कारण भूख न लगने की समस्या हो सकती है।
शरीर में पानी जमा होने से अचानक वजन बढ़ सकता है।
हेल्दी डाइट लें, नियमित एक्सरसाइज करें, वजन कंट्रोल करें, स्मोकिंग और शराब से परहेज, तनाव कम लें।