हींग का सबसे ज्यादा उपयोग मसालों में होता है। हींग सेहत के लिए भी लाभदायक बताई गई है। हींग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपका भाग्य भी चमका देती है।
हींग की एक गांठ पानी में गलाकर उससे स्नान करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा। कर्ज मुक्ति के लिए लाल दाल में हींग मिलाकर दान करने से भी कर्ज से छुटकरा मिल जाता है।
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च का पाउडर बनाकर सरसों के दाने के बराबर गोली बना लें। हींग के इस टोटके को लगातार तीन दिनों तक करने से लाभ मिलेगा।
.यदि आपको ऐसा एहसास होता है कि आपके घर में किसी प्रकार की प्रेत बाधा है या फिर किसी के द्वारा तंत्र-मंत्र किया गया है, तो ऐसे में इससे बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला करें।
किसी भी काम में सफलता पाने के लिए एक चुटकी हींग लेकर अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। हींग इस टोटके से काम में आ रही बाधा दूर होती है।