Heeng Ke Totke: हींग के ये टोटके बदल देंगे आपका भाग्य


By Navodit Saktawat06, Feb 2023 06:30 PMnaidunia.com

स्‍वाद के अलावा धार्मिक महत्‍व भी

हींग का सबसे ज्यादा उपयोग मसालों में होता है। हींग सेहत के लिए भी लाभदायक बताई गई है। हींग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपका भाग्य भी चमका देती है।

हींग की गांठ से स्‍नान

हींग की एक गांठ पानी में गलाकर उससे स्नान करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा। कर्ज मुक्ति के लिए लाल दाल में हींग मिलाकर दान करने से भी कर्ज से छुटकरा मिल जाता है।

नकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च का पाउडर बनाकर सरसों के दाने के बराबर गोली बना लें। हींग के इस टोटके को लगातार तीन दिनों तक करने से लाभ मिलेगा।

प्रेत बाधा से मुक्ति

.यदि आपको ऐसा एहसास होता है कि आपके घर में किसी प्रकार की प्रेत बाधा है या फिर किसी के द्वारा तंत्र-मंत्र किया गया है, तो ऐसे में इससे बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला करें।

कार्यों की बाधा दूर

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए एक चुटकी हींग लेकर अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। हींग इस टोटके से काम में आ रही बाधा दूर होती है।

Vastu Tips: इन स्थानों पर ना रखें जूते-चप्पल, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी