Vastu Tips: इन स्थानों पर ना रखें जूते-चप्पल, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी


By Shailendra Kumar2023-02-06, 18:49 ISTnaidunia.com

वास्तु का रखें ध्यान

घर की सुख-समृद्धि में वास्तु शास्त्र का अहम रोल होता है। इसके नियमों की अनदेखी परेशानियां पैदा कर सकती हैं।

जूते-चप्पल से जुड़े नियम

जूते-चप्पल से जुड़े वास्तु नियमों का ख्याल रखना भी जरूरी है। इन्हें गलत जगहों पर रखने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

घर में होते हैं झगड़े

जिन घरों में चप्पल इधर-उधर फैले रहते हैं, वहां परिवार के सदस्यों लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव बढ़ जाते हैं।

इस दिशा का रखें ध्यान

वास्तु में पूर्व और उत्तर दिशा को बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिशा में जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए।

इस दिशा में रखें जूते

वास्तु के अनुसार जूते-चप्पल के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सही मानी गई है। इन्हें हमेशा व्यवस्थित कर रखें।

बेडरूम में ना खोलें जूते

बेडरूम में ही जूते-चप्पल रखने से वैवाहिक जीवन में खटास पैदा होती है। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते हैं।

धन स्थान को रखें साफ

जिस अलमारी में पैसे रखे हों, उसने नीचे जूते-चप्पल ना रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है।

मुख्य द्वार से लक्ष्मी का आगमन

घर के मुख्य द्वार से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। यहां जूते-चप्पल रखने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करतीं।

Mouni Roy: मौनी राॅय ने कराया ऐसा फोटोशूट, फैंस के छूटे पसीने