Heeramandi वेब सीरीज की रिलीज डेट फाइनल, जानें खास बातें


By Prakhar Pandey28, Mar 2024 11:27 AMnaidunia.com

नई वेब सीरीज

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरामंडी: द डायमंड बाजार एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। आइए जानते है हीरामंडी वेब सीरीज की रिलीज डेट और इससे जुड़ी खास बातों के बारे में।

हीरामंडी: द डायमंड बाजार

हीरामंडी: द डायमंड बाजार  के साथ भंसाली ने फिर एक बार तवायफों की जिंदगी में झांकने की कोशिश की है। इस वेब सीरीज में तवायफों की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां सामने लाने की कोशिश की हैं।

पहले भी बनाई हैं ऐसी फिल्में

संजय लीला भंसाली पहले भी गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में बना चुके है। आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म सत्य घटनाओं से प्रेरित थी।

संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली हमेशा से ही आर्ट फिल्मों पर काम करते आए है। हीरामंडी भी उनकी कला का शानदार प्रदर्शन होने वाली है।

वेब शो कास्ट

हीरामंडी में मल्लिकाजान के रूप में मनीषा कोइराला, फरीदन के रूप में सोनाक्षी सिन्हा, बिब्बोजान के रूप में, अदिति राव हैदरी, लज्जो के रूप में ऋचा चड्ढा, वहीदा के रूप में संजीदा शेख और आलमजेब के रूप में शर्मिन सहगल नजर आएंगी।

कब रिलीज होगा वेब शो?

हीरामंडी वेब सीरीज 1 मई 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में भंसाली ने लाहौर की तवायफों की कहानी दिखाने की कोशिश की है।

लाहौर की हीरामंडी

यह वेब सीरीज ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में तवायफों के जीवन को दिखाती है।

कुल एपिसोड्स

नेटफ्लिक्स पर 1 मई से स्ट्रीम होने वाली हीरामंडी: द डायमंड बाजार में कुल 8 एपिसोड्स होने वाली है। बतौर डायरेक्टर यह संजय लीला भंसाली का पहला वेब शो है।

अगर आपको हीरामंडी वेब सीरीज से जुड़ी ये अपडेट पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

अक्षय कुमार के लिए क्यों जरूरी है ‘बड़े मियां छोटे मिया’ की सफलता?