Hemophilia Disease: इस बीमारी में बंद नहीं होता खून बहना, जानें सबकुछ
By Sandeep Chourey
2023-04-10, 12:36 IST
naidunia.com
आनुवंशिक बीमारी
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक बीमारी है, जो आमतौर पर पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलती है। गंभीर श्रेणी का हीमोफीलिया जानलेवा हो सकता है।
जानलेवा है हीमोफीलिया
हीमोफीलिया के मरीज को चोट लगाने, सर्जरी या दांत निकालने के समय निरंतर रक्त बहने से मरीज की जान भी जा सकती है। हालांकि इसका उपचार सस्ता है।
पहले महंगा था इलाज
खून को जमने में मददगार फैक्टर वाली दवाई, जो पहले काफी महंगी मिलती थी, लेकिन अब यह दवा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क मिलने लगी है।
हीमोफीलिया के प्रकार
हीमोफीलिया A में क्लॉटिंग फैक्टर-8 की कमी होती है, वहीं हीमोफीलिया B में क्लॉटिंग फैक्टर-9 की कमी होती है।
खून का थक्का जमना बंद
क्लाटिंग फैक्टर की कमी से खून का थक्का जमना बंद हो जाता है। इस प्रक्रिया में मरीज को क्लाटिंग फैक्टर इंजेक्शन के जरिए दिया जाता है।
कैप्सूल के रूप में दवा
अब दवा कैप्सूल के रूप में होती है, जिसे 7 दिन में 1 बार लेना होता है। यह रक्त में धीरे-धीरे फैक्टर छोड़ती रहती है।
बच्चे की जांच
चूंकि हीमोफीलिया एक आनुवंशिक बीमारी है तो पति-पत्नी को बच्चे के बाद हीमोफीलिया जांच जरूर करा लेना चाहिए।
Summer Health Tips : गर्मी से बचना है तो जानें, क्या करें और क्या न करें
Read More