ये हैं नीता और मुकेश अंबानी की शादी की अनदेखी तस्वीरें
By Ekta Sharma2023-05-13, 13:45 ISTnaidunia.com
नीता और मुकेश अंबानी
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अक्सर ही अपनी लाइफस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
नीता के डिजाइनर आइटफिट्स
किसी न किसी इवेंट्स से नीता अंबानी के डिजाइनर आउटफिट्स से लेकर उनकी ज्वेलरी चर्चा का विषय बन ही जाती है।
38 साल पहले हुई शादी
38 साल पहले जब नीता, मुकेश अंबानी की दुल्हनिया बनी थीं, तब भी उनका लुक बेहद खूबसूरत था। आज हम आपको नीता और मुकेश अंबानी की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
नीता और मुकेश की लव स्टोरी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के प्यार की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। नीता अंबानी क्लासिकल डांसिंग की शौकीन हैं।
क्लासिकल डांसिंग का शौक
बताया जाता है कि 38 साल पहले नीता अंबानी ने एक नवरात्रि पर आयोजित होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लिया था। जहां धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी पहुंचे थे।
धीरूभाई अंबानी ने किया फोन
नीता अंबानी को स्टेज पर डांस करते देख धीरूभाई और कोकिलाबेन उनसे काफी इंप्रेस हुए। धीरूभाई अंबानी ने नीता की जानकारी लेने के बाद उनके घर पर फोन लगाया था।
नीता को नहीं हुआ विश्वास
धीरूभाई ने भी एक नहीं कई बार फोन मिलाया फिर काफी देर के बाद नीता को विश्वास हुआ कि फोन की दूसरी तरफ सच में धीरूभाई अंबानी हैं।
नीता को किया प्रपोज
मुकेश अंबानी ने भी बड़े अतरंगी अंदाज में नीता को प्रपोज किया था। वे नीता को कार ड्राइव पर ले गए थे, सिग्नल पर गाड़ी रुकी तो उन्होंने शादी का प्रपोजल रखा।
मुकेश का शानदार अंदाज
तभी सिग्नल ग्रीन हो गया और पीछे से गाड़ियों के हॉर्न बजने लगे, नीता ने चलने के लिए कहा लेकिन मुकेश अंबानी ने जिद ठान ली कि जवाब सुनने के बाद ही गाड़ी चलाएंगे।
बढ़ती उम्र को है थामे रखना, तो करौंदा को डाइट में करें शामिल