हर्निया की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान


By Dheeraj Bajpai29, May 2023 08:57 AMnaidunia.com

मांसपेशियों की कमजोरी हर्निया की मुख्य वजह

मांसपेशियां में कमजोर होने के कई कारण हैं जिनमें चोट लगना, गर्भावस्था, मोटापा, उम्र बढ़ना, ज्यादा वजन उठाना शामिल हैं।

धूम्रपान व आनुवांशिक भी दोषी

धूम्रपान करना, सर्जरी के दौरान जटिलता होना, कब्ज, लगातार छींक आना समेत अन्य कई कारण हैं। यह बीमारी आनुवांशिक भी हो सकती है।

पुरुषों में दर्द समेत कई लक्षण

पुरुषों में दर्द सहित या दर्द रहित हर्निया प्रभावित हिस्से का उभरना, मल-मूत्र त्याग में समस्या होना, कमर व शरीर के अन्य भाग में सूजन होना, भारीपन महसूस होता है।

मोटे लोगों को खतरा ज्यादा

मोटे यानि ज्यादा वजन के लोगों में इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है। सावधान रहें, कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे हर्निया को होने से रोका जा सके।

दर्द होना, जी मिचलाना भी देता संकेत

ज्यादा समय तक खड़े रहने में परेशानी होना, प्रभावित हिस्से में दर्द महसूस होना, जी मिचलाना, बार-बार उल्टी हो सकती है।

कब्ज भी बनता है हर्निया का कारण

पालीसिस्टिक ओवरी डिसीज, जन्म के दौरान शिशु का वजन कम होना, कब्ज भी कारण हो सकता है।

हर्निया उम्र नहीं देखती

किसी भी उम्र में शिकार हो सकती हैं। पेट साफ न होना, मल के साथ खून आना, सीने में दर्द रहना आदि शामिल हैं।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत, इन फलों का करें सेवन