पानी में उबालकर पी लें यह लाल फूल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे


By Ritesh Mishra29, Jan 2025 01:24 PMnaidunia.com

गुड़हल का फूल न सिर्फ गार्डन की शोभा बढ़ाता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। हालांकि, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं।

गुड़हल के फूल का काढ़ा

गुड़हल के फूलों का काढ़ा बनाकर पिया जा सकता है। इसमें कई सेहतमंद गुण पाए जाते हैं। चलिए जानते हैं इस काढ़े को पीने से क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

वजन कम करने के लिए गुड़हल का काढ़ा

गुड़हल के फूल का काढ़ा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे शरीर में फैट का अवशोषण कम होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डिटॉक्स करते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

Blood Pressure कम करने में मददगार

गुड़हल में एंटी-हाइपरटेंसिव गुण पाए जाते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं। यह दिल की सेहत को बेहतर रखने में सहायक है।

डायबिटीज नियंत्रण करने के लिए गुड़हल

गुड़हल का फूल ब्लड शुगर लेवल को कम करने में सहायक है। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है, लेकिन सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

स्किन पर ग्लो के लिए गुड़हल का काढ़ा

गुड़हल में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे झुर्रियों, झाइयों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती हैं।

मजबूत इम्यून सिस्टम के लिए गुड़हल का काढ़ा

गुड़हल के काढ़े में विटामिन सी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते है। यह सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।

लिवर को डिटॉक्स करे

गुड़हल फूल का काढ़ा पीने से लिवर की सफाई में मदद मिलती है। यह शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। यह फैटी लिवर की समस्या को कम करने में सहायक है।

इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

बीपी वालों के लिए जटामांसी है रामबाण, ऐसे करें इस्तेमाल