कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर इसका सीधा असर सबसे पहले पैरों में देखने को मिलता है। क्या हैं इसके संकेत? आइए हम आपको जानकारी देते हैं।
जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो उसके कारण पैरों की त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर रक्त संचार ठीक से नहीं हो पाता है।
यदि आपके पैरों में लगातार दर्द हो रहा है तो इसे हल्के में बिल्कुल न लें। खास कर सोते समय लगातार पैरों में दर्द रहना भी कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है।
खराब कोलेस्ट्रॉल होने पर इसका सीधा असर पैरों में देखने को मिलता है। यदि आपके पैर हमेशा सुन्न होते हैं तो यह भी हाई कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण है।
सर्दी के कारण पैर या तलवे ठंडे होना आम बात है, लेकिन यदि आपके तलवे हमेशा ठंडे रहते हैं तो यह उच्च कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण है।
जब शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल हो जाता है तो घावों को भरने में काफी दिक्कत होता है। क्योंकि कोलेस्ट्रॉल का सीधा असर रक्त संचार पर पड़ता है।
इनमें से कोई भी लक्षण यदि आपके पैरों में दिखते हैं तो उसे इग्नोर न करें और तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर हाई कोलेस्ट्रॉल का इलाज कराएं।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।