उंगलियों पर दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के ये 4 लक्षण


By Shivansh Shekhar16, Feb 2024 01:30 PMnaidunia.com

गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ना

जब भी शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तब नसों में प्लाक जमना शुरू हो जाता है। ये प्लाक गंदे वसा का सख्त रूप हो जाता है।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण

कोलेस्ट्रॉल ब्लड में भरने के संकेत केवल सेवन सीने या पैरों में सुनसुनाहट बढ़ने पर ही नजर नहीं आते हैं बल्कि इसका लक्षण उंगलियों पर भी देखने को मिलता है।

उंगलियों में समस्याएं

यदि आपकी हाथ या पैर उंगलियों में 4 समस्याएं हो रही हैं तो समझ लें आपकी नसों में ब्लड सर्कुलेशन हाई ब्लॉक के कारण हो रहा है।

उंगलियों में दर्द

यदि आपकी उंगलियों में दर्द हो रहा है और इसका कोई कारण समझ नहीं आ रहा है तो ये दर्द हाई कोलेस्ट्रॉल का भी संकेत हो सकता है।

उंगलियों में झनझनाहट

अगर आपकी उंगलियों में झनझनाहट होती है या उंगलियों से सुन्नाहट महसूस होती है तो कोलेस्ट्रॉल की जांच अवश्य करा लें।

पीली उंगलियां

यदि आपकी उंगलियां पीली नजर आ रही हैं तो समझ लें ब्लड सर्कुलेशन बाधित हो रहा है। उंगलियां सूज रही है तो ये भी हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते हैं।

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

इन चारों में से कोई एक लक्षण आपको दिखते हैं तो लिपिड प्रोफाइल टेस्ट तुरंत करवा लें। यह काफी गंभीर हो सकता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बादाम का फेस पैक है इतना फायदेमंद