पावरप्ले में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का अच्छा मौका होता है। शुरुआती 6 ओवरों में सिर्फ 2 फील्डर ही 30 यार्ड सर्कल के बाहर रहता है।
टी20 के शुरुआती 6 ओवरों में बल्लेबाज जमकर गेंदबाजों की धुनाई करते है। शुरुआती 6 ओवर ही पूरे मैच की रूपरेखा तय करते है।
2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने शुरुआती 6 ओवरों में ही बिना कोई विकेट खोए 105 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 2014 में खेले गए आईपीएल मुकाबले में सीएसके ने शुरुआती 6 ओवरों में 2 विकेट पर 100 रन बना दिए थे।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 2014 में ही खेले गए आईपीएल मुकाबले में सीएसके ने बिना विकेट खोए शुरुआती 6 ओवरों में 90 रन बनाए थे।
2024 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में केकेआर ने शुरुआती 6 ओवरों में 1 विकेट पर 88 रन बनाए थे।
2011 में राजस्थान रॉयल्स और कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में केटीके ने 2 विकेट पर 87 रन बनाए थे। इस मैच में केकेआर ने आईपीएल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 7 विकेट पर 272 रन भी बनाया था।
अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com