टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज


By Prakhar Pandey19, Feb 2024 03:29 PMnaidunia.com

सबसे बड़े रन चेज

टेस्ट क्रिकेट में भी कई सक्सेसफुल रन चेज हुए है। आइए जानते है टेस्ट क्रिकेट के 7 सबसे बड़े रन चेज के बारे में।

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने 3 विकेटों से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 418 रन चेज किए थे।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को 414 रनों का लक्ष्य दिया था। अफ्रीका ने मात्र 4 विकेट खोकर 414 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज

साल 1976 में एक टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के साथ खेलते हुए भारत ने 4 विकेट पर 406 रनों का लक्ष्य चेज किया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने चौथी इनिंग के लिए भारत के सामने 403 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान साल 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा रन चेज किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 404 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच साल 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में विंडीज ने 7 विकेटों पर 395 रन चेज किया था। विंडजी की तरफ से काइल मेयर्स ने दोहरा शतक लगाया था।

श्रीलंका बनाम जिम्बॉब्वे

2017 में कोलंबों के मैदान पर श्रीलंका और जिम्बॉब्वे के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने 4 विकेटों से जीत हासिल की थी। श्रीलंका ने सिर्फ 6 विकेट पर 396 रन चेज किए थे।

भारत बनाम इंग्लैंड

दिसंबर 2008 में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 387 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

टेस्ट मैच और खेल से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज