गर्मियों में घूमें हिमाचल की ये खूबसूरत जगहें


By Ritesh Mishra06, May 2025 11:00 AMnaidunia.com

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हमारी तलाश किसी ऐसी ठंडक भरी जगह की होती है, जहां पर प्राकृतिक नजारे के साथ शांति का भी अनुभव किया जा सके। साथ ही भीषण गर्मी से बचने के लिए जगह ठंडी भी हो।

हिमाचल में कहां घूमें?

अगर आप भी गर्मी में घूमने के लिए किसी ठंडी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम इस लेख में आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाले हैं।

मनाली घूमें

गर्मियों में आप मनाली घूमने जा सकते हैं। यहां आप बर्फ से ढकी पहाड़ियां, एडवेंचर और स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं।

शिमला घूमें

गर्मियों में घूमने के लिए आप हिमाचल की राजधानी शामिला जा सकते हैं। यहां आप मॉल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर जैसी कई जगहों पर घूम सकते हैं।

खजियार घूमें

गर्मियों में घूमने के लिए खजियार जा सकते हैं। इसे मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया के नाम से भी पुकारा जाता है। यह जगह काफी खूबसूरत है।

किन्नौर घूमें

गर्मियों में आप किन्नौर घूमने जा सकते हैं। यहां आपको सेब के बगान, बर्फ से ढकी चोटियां और कई धार्मिक स्थल मिल जाएंगे।

स्पीति वैली घूमें

गर्मियों में घूमने के लिए आप हिमाचल के स्पीति वैली जा सकते हैं। यह की एडवेंचर और ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं। यहां पर आप चंद्रताल झील, मोनेस्ट्री और पहाड़ी सड़कें देखने लायक हैं।

गर्मियों में घूमें हिमाचल की ये खूबसूरत जगहें। इसी तरह की ट्रैवलिंग से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नैनीताल जाए तो घूमना न भूलें ये जगहें