By Shradha Upadhyay2023-02-25, 13:22 ISTnaidunia.com
टीवी एक्ट्रेस
फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। डीवा का हर ड्रेसिंग स्टाइल बेहद क्लासी भी होता है।
परफेक्ट फैशन गोल्स
हिना अपने हर लुक में परफेक्ट फैशन गोल्स देती नजर आती हैं।
समर परफेक्ट
एक्ट्रेस का ये शार्ट मिनी स्कर्ट और क्रिस क्रॉस क्रॉप टॉप लुक समर के लिए बेस्ट रहेगा। इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
पेंट विद टॉप
अभिनेत्री का ये प्रिंटेड साटन पेंट संग ग्रीन फ्रंट नॉट टॉप लुक बेहद क्लासी लुक दे रहा है।
कॉटन फ्रॉक
हिना इस लाइट कलर की कॉटन फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही हैं। डीवा का ये लुक भी गर्मियों में कम्फर्ट फील देगा।
जालीदार ड्रेस
हिना खान का ये जालीदार टॉप और डेनिम लुक बेहद डिफरेंट है। जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
ऑल ब्लू
डीवा का ये ऑल ब्लू कोट, पेंट, फ्रंट कट टॉप बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप इस लुक को वेकेशन पर कैरी कर सकते हो।
स्लिट गाउन
किसी इवेंट या नाईट फंक्शन में हिना का ये साटन गाउन विद बन हेयर स्टाइल आपको काफी एलिगेंट लुक देगा। इसके साथ एक्ट्रेस का ये नेटिड वर्क लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com