Hindu Tradition: जानिए सोए हुए व्यक्ति को क्यों नहीं लांघा जाता?
By Arvind Dubey
2022-11-14, 12:59 IST
naidunia.com
क्यों नहीं लांघना चाहिए
आमतौर पर कहा जाता है कि सोते हुए व्यक्ति को लांघना नहीं चाहिए। इससे पाप लगता है। यहां पढ़िए इसके पीछे की पूरी कहानी
हनुमान - भीम की कहानी
इस नियम के पीछे हनुमान और भीम की कहानी बताई जाती है। एक बार भीम कहीं जा रहे थे, तो उन्हें वानर रूप में हनुमान जी रास्ते में लेटे मिले।
रास्ते से नहीं हटे हनुमान
भीम ने वानर से कहा कि वे रास्ते से हट जाएं ताकि वो अपने मार्ग पर आगे जा सके, लेकिन हनुमान ने इनकार कर दिया।
नहीं लांघ से भीम
हनुमान ने कहा कि भीम उन्हें लांघकर चले जाएं, लेकिन भीम ने ऐसा नहीं किया। बोले - हर जीव और उसके हर अंग में भगवान का वास है।
लांघना मतलब भगवान का अपमान
भीम ने आगे कहा, किसी को लांघना मतलब भगवान को लांघना और उनका अपमान है। हनुमान जी प्रसन्न हुए और भीम को आशीर्वाद दिया।
वृश्चिक संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
Read More