वृश्चिक संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
By Kushagra Valuskar2022-11-14, 12:34 ISTnaidunia.com
वस्त्र और अनाज का दान
वृश्चिक संक्रांति के दिन जरूरतमंद और गरीब लोगों को वस्त्र और अनाज का दान करें।
वृश्चिक संक्रांति में सूर्य उपासना
वृश्चिक संक्रांति में सूर्य की पूजना करना लाभकारी होता है। इस दिन एक तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें हल्दी, कुमकुम और अक्षत मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
दोष से मिलेगा छुटकारा
संक्रांति के दौरान सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य और पितृ दोष से छुटकारा मिलता है। जातक को सूर्य लोक की प्राप्ति होती है।
गुड़ और तिल का भोग
वृश्चिक संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करने के साथ गुड़ और तिल का भोग लगाना चाहिए।
Tulsi Care Tips: सर्दियों में कैसे करें तुलसी की देखभाल, जानिए