हींग के इन अचूक टोटके से दूर होगी परेशानी


By Prakhar Pandey29, Mar 2023 12:44 PMnaidunia.com

हींग

हींग खाने के कई फायदे होते हैं। खाने में हींग का प्रयोग करने से स्वाद बढ़ जाता, लेकिन क्या आपको हींग से जुड़े इन खास टोटकों के बारे में पता है?

टोटके

हींग के प्रयोग से आप घर से नेगेटिव एनर्जी, आर्थिक तंगी, और घर के लड़ाई झगड़े दूर कर सकते हैं।

लड़ाई झगड़े

घर में अगर लड़ाई झगड़े हो रहे है तो 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम काली मिर्च और 5 ग्राम कपूर को मिलाकर पाउडर बनाएं और सरसों के जितने बड़े दानों की कई गोली बना कर दो अलग पोटली में रख दें।

पोटली

एक पोटली को सुबह और दूसरी पोटली को शाम में घर में जलाएं, ऐसा तीन दिन लगातार करने से घर के क्लेश, घर पर लगी बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी दूर होती हैं।

कर्ज से मुक्ति

अगर आप कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो करीब 1 महीने तक रोज नहाने से पहले पानी में 1 चुटकी हींग डालकर नहाएं, ऐसा करने से आपको कर्ज मुक्ति के समाधान का रास्ता मिलेगा।

आर्थिक स्थिति

अगर आप नहाने के पश्चात हींग और लाल मसूर की दाल का दान भी करते हैं तो इससे आइंदा आपको कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जॉब इंटरव्यू

अगर आप जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो 1 ग्राम हींग को साथ रखें और 21 बार श्री का जाप करें और उसके बाद हींग को पानी में मिलाकर पी ले, और मुड़कर न देखें। ऐसा करने से आपका इंटरव्यू सफल रहेगा।

तंत्र-मंत्र

अगर आपको अपने ऊपर तंत्र-मंत्र का साया महसूस हो तो पूर्णिमा के दिन हींग की पानी से कुल्ला करें, इससे आपको राहत मिलेगी। इस पूरी जानकारी को अपनी समझ से प्रयोग करें, हम इसकी पुष्टि नहीं करतें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए बनें रहें naidunia.com के साथ

इन घरेलू उपायों से रूखेपन को दूर कर त्वचा में लाएं नेचुरल निखार