इन घरेलू उपायों से रूखेपन को दूर कर त्वचा में लाएं नेचुरल निखार


By Ravindra Soni29, Mar 2023 12:15 AMnaidunia.com

नमी वाले उत्पाद जरूरी

जिनकी त्वचा रूखी होती है, उन्हें केयर रूटीन में कुछ बेहद ही हाइड्रेटिंग व माइश्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स को शामिल करने की जरूरत होती है।

नारियल का तेल

नारियल तेल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले वसा अम्ल त्वचा को हाइड्रेट और चिकना कर सकते हैं। आप नारियल तेल का उपयोग अपने शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्सों पर भी कर सकते हैं।

शहद

शहद को स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा की पत्तियों में स्किन हीलिंग गुण होते हैं। आप इसे सीधे अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। यदि आप चाहें तो दही या नारियल तेल में भी एलोवेरा जेल मिक्स करके उसे फेस पैक की तरह स्किन पर लगा सकते हैं!

ताजा दूध की मलाई

ताजा दूध की मलाई में नमी लाने वाले गुण होते हैं। मलाई को त्वचा पर मलने से नेचुरल तरीके से नमी मिलती है। इससे त्वचा में निखार आता है।

आलिव आयल

आलिव आयल प्राकृतिक माइश्चराइजर के तौर पर जाना जाता है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा को जरूरी पोषण और नमी देते हैं। इसे रोज चेहरे पर लगाने से स्किन पर रूखेपन की वजह से होने वाली इचिंग खत्म हो जाएगी।

ग्लिसरीन करे कमाल

ग्लिसरीन भी त्वचा के रूखेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। ग्लिसरीन में एक चम्मच गुलाब जल और थोड़ा सा एलोवेरा मिलाकर रोज चेहरे पर मलें। जल्द ही चेहरे का निखार बढ़ जाएगा।

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान टिप्स