Holi 2023: होली से पहले घर से बाहर करें ये चीजें, घर में आती है दरिद्रता


By Sandeep Chourey2023-02-28, 14:24 ISTnaidunia.com

8 मार्च को है होली

हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली पर्व मनाया जाता है और इस साल 7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी।

नकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिष के मुताबिक होली से पहले घर में रखी अशुभ चीजों को बाहर कर देना चाहिए। ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ाती हैं।

खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम

घर में ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, जो खराब हो जाते हैं, उन्हें घर से बाहर निकाल दें या फिर ठीक करवा लेना चाहिए, इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होगी।

खंडित मूर्तियां

घर में टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियां रखना अशुभ होता है। खंडित मूर्तियों को घर से बाहर न फेंकें या नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

खराब घड़ी

खराब घड़ियां इंसान का बुरा वक्त लेकर आ सकती हैं। ऐसी चीजों को घर में रखना शुभ नहीं होता है। रुकी हुई घड़ी से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

फटे पुराने जूते-चप्पल

होली से पहले घर की सफाई करते समय फटे जूते-चप्पलों को बाहर निकालना न भूलें। इससे भी धन की कमी बनी रहती है।

टूटा हुआ दर्पण

घर में टूटा दर्पण या कांच का कोई सामान रखना भी अशुभ माना जाता है। इससे वास्तु दोष लगता है और मानसिक तनाव रहता हैं।

मुख्य द्वार पर न रखें गंदगी

घर के मुख्य द्वार के सामने गंदगी रहने से अशुभता का संचार होता है। होली से पहले घर के मुख्य द्वार की अच्छे से साफ-सफाई करना चाहिए।

घर में लगे जाले

होली से पहले घर में लगे सभी मकड़ी के जाले भी साफ कर लेना चाहिए। घर में लगे जाले दरिद्रता को बढ़ावा देते हैं।

दिल को मजबूत बनाती हैं ये 4 चीजें