Holi 2023 : जल्दी प्रदान करते हैं शुभ फल, होली की रात करें उपाय


By Dheeraj Bajpai26, Feb 2023 02:04 PMnaidunia.com

व्यापार या नौकरी में मिलेगी उन्नति

21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा।

गरीब को अवश्य कराएं भोजन

होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। इससे आपकी मनोकामना जल्‍दी से जल्‍दी पूरी होगी।

राहु का बुरा प्रभाव समाप्त होगा

एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। थोड़ा गुड़ डालें और इसको जलती हुई होलिका में डाल दें।

दोमुखी दीपक जलाएं बचेंगे धन हानि से

धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं।

तो धन हानि नहीं होगी

दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।

नहीं होगा कोई टोटका का आप पर असर

होलिका दहन के पास गड्ढेे में 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन निकालकर घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।

घर में रहेगा खुशी का वातावरण

होलिका की थोड़ी-सी अग्नि घर के आग्नेय कोण में तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

इस उपाय से मिलेगा रोजगार

होली की रात 12 बजे से पहले नींबू लेकर चौराहे पर चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, पीछे मुड़कर न देखें।

सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं

सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखकर पूजा करें। भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।

Vastu Tips:रूम में अटैच्ड बाथरूम तो बरतें ये सावधानियां