21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा।
होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। इससे आपकी मनोकामना जल्दी से जल्दी पूरी होगी।
एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। थोड़ा गुड़ डालें और इसको जलती हुई होलिका में डाल दें।
धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं।
दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।
होलिका दहन के पास गड्ढेे में 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन निकालकर घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।
होलिका की थोड़ी-सी अग्नि घर के आग्नेय कोण में तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
होली की रात 12 बजे से पहले नींबू लेकर चौराहे पर चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, पीछे मुड़कर न देखें।
सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखकर पूजा करें। भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।