इस साल होली का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा। होली पर ग्रहों नक्षत्रों की स्थिति भी कई अशुभ योग बना रही है।
इस पर्व पर कुछ लोग भांग का नशा करते हैं। हालांकि, 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें गलत संगत और नशे से होली के मौके पर बचकर रहना होगा।
होली के बाद भी मेष राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा। खासकर होली के दिन गलत संगत में पड़ने से खुद का बचाव करना होगा।
25 मार्च को चंद्र ग्रहण कर्क राशि में ही लग रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सावधान रहना होगा और परिवार से जुड़ा कोई भी फैसला समझदारी के साथ लेना होगा।
होली के मौके पर मकर राशि के जातकों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने की जरूरत होगी। इसके अलावा, धन के मामलों को लेकर भी सचेत रहना होगा।
चंद्र ग्रहण के दौरान कुंभ राशि के जातकों को भी सावधान रहना होगा। आपकी लव लाइफ में कई तरह की बाधाएं आ सकती हैं।
स्वास्थ्य को लेकर मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा। होली और चंद्र ग्रहण के एक साथ होने की वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसे लेकर किसी तरह का कोई दावा बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है।
होली के दिन कुछ राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत होगी। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ